इन्दौर शहर के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों / कर्मचारियों के लिये खुशखबरी बैंक, डाकघर, ई.पी.एफ.ओ. कार्यालय एवं वित्तीय संस्थान की लाइन में उपस्थित होकर पेंशन सम्बंधी जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से मिलेगी आजादी।
हमारी संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से उन पेंशनभोगी कर्मचारियों की सहायता की जा रही है, जो पैरालाइसिस, बेडरेस्ट अथवा गंभीर बीमारी के कारण बैंक जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में असमर्थ हैं। ऐसे पेंशनभोगी—जैसे प्रोफेसर, अस्वस्थ कर्मचारी, अस्पताल में भर्ती या चलने-फिरने में असमर्थ व्यक्ति—को हमारी संस्था के सदस्य स्वयं उनके पास जाकर ऑनलाइन माध्यम से यह सेवा निःशुल्क प्रदान करते हैं।
हमारी संस्था द्वारा 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठजनों को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त आयुष्मान बीमा कार्ड की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है।
नई सुविधा के तहत, वरिष्ठ पेंशन कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के आग्रह पर, स्वस्थ वरिष्ठ पेंशन कर्मचारियों को मात्र ₹1000/- रुपये सहयोग राशि पर लाइफटाइम चिकित्सा सुविधा ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जाएगी। यह योजना अब प्रारंभ की गई है, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।
आधार और सम्बंधी समस्या को भी निवारण करने में विशेष ध्यान से निवारण लोगों को मुफ्त सदस्यता प्रदान किया जाता है।
I. अध्यक्ष - श्रीमती वर्षा पांडेय
II. उपाध्यक्ष - दीप्ति अभिलाषा मिश्रा
III. सचिव - श्रीमती अनीता शर्मा
IV. कोषाध्यक्ष - श्रीमती खुशबू मालवीय
V. वरिष्ठ सदस्य - श्रीमती विनोद देवी पांडेय
आपकी छोटी सी सहायता, समाज की बड़ी सेवा
मात्र 1000/- रुपये की सहयोग राशि पर संस्था की वेबसाइट द्वारा हर वर्ष नवम्बर माह में कहीं से भी स्वयं सेवानिवृत्त नागरिक या पारिवारिक सदस्य मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकता है। साथ ही 70 वर्ष या उससे पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त वरिष्ठ को आयुष्मान बीमा कार्ड की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
दृष्टि बाधित व विकलांग भाइयों एवं बहनों को 2008 के बाद इन्दौर शहर में सम्पन्न हुए विवाह के विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाने, विधवा बहनों को (कल्याणी) पेंशन योजना का लाभ दिलवाने, समस्त आई.डी., ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड संशोधन की जानकारी एवं सहयोग निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
जो भी नागरिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहता है, वो संस्था के मोबाइल नम्बर
62644-63495, 98930-44490 या संस्था के कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। कृपया आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक जानकारी अपने परिवार एवं मित्रों तक पहुंचाने का कष्ट करें। जिससे आपके एक छोटे से सहयोग से सभी को सेवा का लाभ प्राप्त हो सके। यही निवेदन है धन्यवाद।